Latest

महाकुंभ को गंदगी का पर्याय बताने वालों के लिए सबक- मुख्यमंत्री, योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

महाकुंभ को गंदगी का पर्याय बताने वालों के लिए सबक- मुख्यमंत्री, योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

  1. महाकुंभ को गंदगी का पर्याय बताने वालों के लिए सबक- मुख्यमंत्र
  2. योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धाल

( अनुराग शुक्ला ) प्रयागराज ( अनुराग दर्शन समाचार ) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ के लिए मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस बार सीएम के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के जरिए बुंदेलखंड के गांव-गांव में हर घर जल पहुंचाने की नई तस्वीर से भी महाकुंभ में लोग रूबरू होंगे। वर्ष 2017 से पहले बदहाल और इसके बाद बदले बुंदेलखंड के बदलाव की गाथा भी दिखेगी।

महाकुंभ को गंदगी का पर्याय बताने वालों के लिए सबक- मुख्यमंत्री, योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

सीएम योगी ने कहा कि कुंभ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक बनने जा रहा है। पहले महाकुंभ में दुर्व्यवस्था रहती थी, गंदगी रहती थी। महाकुंभ को गंदगी बनाने वालों के लिए सबक है। उन लोगों ने आस्था का सम्मान नहीं किया।
योगी ने कहा कि संगम में इस बार पक्के घाट हैं। कुंभ सहायक चैट बॉक्स 11 भाषाओं में संवाद करने में सक्षम हैं। इन सभी सुविधाओं को महसूस किया होगा। 2019 में प्रयागराज कुंभ को आस्था की अद्भभूत संगम के रूप में प्रस्तुत किया गया था। प्रयागराज जिस कार्य का हकदार था। उन सभी को आपने व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करने का काम किया। जिसकी बदौलत धार्मिक मान्यता प्रयागराज को मिली। इस मानवता के कल्याण का मार्ग प्रस्सत हो इसके लिए आपकी सेवा में मीडिया सेंटर समर्पित किया गया है।

योगी ने कहा है कि 40 करोड़ श्रद्धालु यहां स्नान करने आएंगे। इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 फ्लाइट जोड़ी गई है। 8 हजार से अधिक बसें लगाई गई हैं। 9 स्टेशनों पर अलग से वेटिंग रूम दिया गया है। एक वेटिंग रूम में 1 लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी। डिजिटल बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक स्थान की सेवा का विवरण होगा।

महाकुंभ को गंदगी का पर्याय बताने वालों के लिए सबक- मुख्यमंत्री, योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

 

Related Articles

Back to top button