Latest

अक्षय पात्र में है मां अन्नपूर्णा का वास – केशव प्रसाद मौर्य

अक्षय पात्र में है मां अन्नपूर्णा का वास - केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज ( अनुराग दर्शन समाचार )। प्रयागराज की पावन धरा में आयोजित होने वाले महाकुंभ २०२५ में नागवासुकी मार्ग सेक्टर छह में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्षयपात्र में माँ अन्नपूर्णा का वास है। अक्षयपात्र फाउंडेशन एवं हरे कृष्णा मूवमेंट (इस्कॉन बंगलौर) के द्वारा कुंभ मेले में दी जाने वाली अन्नक्षेत्र की सेवा अदभुत एवं अतुलनीय है।
कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष भरतर्षभा दास के माध्यम से अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई की कार्यप्रणाली को समझा।
उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन के अन्नक्षेत्र में संतों को प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि मानव की मानव मात्र को भोजन उपलब्ध कराके उसकी भूख को मिटने से बड़ी अन्य कोई सेवा नहीं है। भरतर्षभा दास ने बताया कि इस महाकुंभ में अक्षयपात्र फाउंडेशन एवं हरे कृष्णा मूवमेंट (इस्कॉन बंगलौर) के द्वारा परेड ग्राउंड एवं नागवासुकी स्थित रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग २०हजार भक्त, श्रद्धालु, तीर्थ क्षेत्र में निवास कर रहे भगवत प्रेमियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था संस्था द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सेवा का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामय उपस्थिति में किया गया है। यह सेवा कुंभ के समापन तक प्रदान की जाती रहेगी।
इस अवसर पर चतुर्थ संप्रदाय प्रमुख श्रीमहंत फूलडोल बिहारी दास महाराज, चंद्रोदय मंदिर के उपाध्यक्ष कैवल्यपति दास, अक्षय पात्र फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास, कंजलोचन दास, आचार्यनिष्ठा दास, अचिंत्य गौरांग दास सहित अन्य प्रमुख संत उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button