ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती का महाकुंभ मेले में भव्य प्रवेश
ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती का महाकुंभ मेले में भव्य प्रवेश

( अनुराग शुक्ला )प्रयागराज ( अनुराग दर्शन समाचार ) । श्रीमज्ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज ने शुक्रवार को भगवान आदि शंकराचार्य मंदिर श्री ब्रह्म निवास अलोपीबाग से भव्य यात्रा पूर्वक महाकुम्भ माघमेला के लिए प्रस्थान करके विभिन्न मार्गों से श्रीमज्ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य शिविर में प्रवेश किया।
रथारूढ़ पूज्य जगतगुरू शंकराचार्य श्रीमज्ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानन्द की इस यात्रा में 30 रथों पर विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर श्री महंत एवं दंडी सन्यासी व साधू सन्त आरूढ़ रहकर यात्रा मार्ग में श्रद्धालु भक्तों को दर्शन व आशीर्वाद दें रहे थे।
यात्रा में ध्वज पताकाओं के साथ पूज्य भगवान पूर्व श्री शंकराचार्यों का विशाल चित्र सजाया गया है।
यात्रा में दर्जनों धार्मिक चौकियां शामिल थी। गंगा जी को शंकर जी की जटा से निकलते हुए दर्शाया गया, जिसे श्रद्धालुआओ ने बहुत पसंद किया।
दूसरी सबसे लोकप्रिय चौकी जवान अपने सीने पर गोली खाकर देश की रक्षा करते हैं, का ताली बजा के स्वागत किया गया। डीजे, बैंड पार्टी, ढोल ताशा पार्टी सभी अपने प्रदर्शन दिखा रहे थे। शोभायात्रा में एक दर्जन ऊँट, घोड़े एवं दर्जनों बैंड बाजा व ढोल तासा डीजे शामिल थे। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
यात्रा निर्धारित मार्ग के अनुसार शोभायात्रा शंकराचार्य मन्दिर अलोपीबाग से प्रारम्भ होकर चुंगी चौराहा (श्री शंकराचार्य मार्ग) फोर्ट रोड चौराहा, श्री रामजानकी मन्दिर त्रिवेणी बाँध, त्रिवेणी रोड, अखाड़ा मार्गों से होते हुए ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य शिविर में प्रवेश किया। जहाँ पूज्य शंकराचार्य ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।